Jhanvi Kapoor is coming up with the most trendy styles during her Dhadak Movie promotion. The actress in a sunset orange and yellow angrakha kurti with a waist-high slit from Manish Malhotra which she had worn with a pair of distressed denims.
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर इन दिनों अपनी फिल्म धड़क की प्रमोशन में बिजी है। हाल में ही फिल्म को प्रमोट करने के लिए वे अहमदाबाद पहुंचे। इस दौरान जाह्नवी ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर कुर्ता वियर किया हुआ था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। उन्होंने ब्राइट येलो-ऑरेंज कलीदार कुर्ते के साथ रिप्ड जीन्स पहनी थी।